Friendship day | मित्रता दिवस

फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?

हर प्रति वर्ष अगस्त मास के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाया जाता है। इस बार भी “फ्रेंडशिप डे” मनाया जा रहा है। ये मित्रता जो है वह कि इंसान के जीवन का वह पहला रिश्ता है, जो वह खुद से बनाते हैं। जन्म के बाद से एक बच्चे के जीवन में माता पिता और बाकि रिश्ते बने–बनाए मिल जाते हैं। पर मित्रता का रिश्ता उन्हें खुद बनाना पड़ता है।

कोई भी व्यक्ति के लिए उनका मित्र एक अच्छा सहयोगी और शुभ चिंतक होता है। मित्र आपके सुख दुख का साथी होता है। उनके घर परिवार से लेकर प्रोफेशनल जीवन की सारी परेशानियां लोग अपने दोस्तों से बेझिझक साझा करते रहते हैं। अपनी दोस्ती की अहमियत को महसूस करने और दोस्त के संग अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस “फ्रेंडशिप डे” को खास तरीके से मनाया जाता है।

Friendship-Day-2023
  • यहां पर कुछ आकर्षक लाईनें दी गई हैं, जिन्हें देख कर आप ग्रीटिंग कार्ड के जरिए कुछ संदेश आप अपने दोस्त को भेज सकते है और अपनी दोस्ती की यादों को ताजा कर सकते हैं।

१.दोस्ती का रिश्ता बड़ा ही अनमोल होता है,
दोस्त दिल के सबसे ज्यादा करीब होता है।
सच्चा दोस्त मिलना इतना आसान नहीं होता,
वो अगर मिल जाए तो जीवन भर साथ देता है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे।

२.मुश्किल वक्त में साथ देते हैं दोस्त,
गम या परेशानी को बांट लेते हैं दोस्त।
अपने खून से नहीं जुड़ा होता है ये रिश्ता,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे।

Friendship-Day-2023

मित्रता दिवस

मित्रता एक व्यक्ति के जीवन का बहुमूल्य धन होता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जो व्यक्ति अपने जीवन में बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव का होता है। जो लोगों को एक-दूसरे से जोड़े रखता है। यही मित्रता है, ये मित्रता के इसी रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल “फ्रेंडशिप डे” मनाया जाता है। यह “मित्रता दिवस” खासतौर पर लोगों को दोस्ती की अहमियत को समझाने के मकसद से मनाया जाता है।

मित्रता ये आपस में एक दूसरे से गहरा रिश्ता होता है, जो कि आपस में दो लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है। कई लोग अपने दोस्तों से सुख दुख को बांटते हैं। और दोस्त एक दूसरे को अच्छी जिदंगी जीने की सलाह देते हैं। और एक दूसरे की उन्नति से प्रसन्न होते हैं।

मित्रता के महत्व को खास तौर पर समझने और एक दूसरे के प्रति स्नेह को बढ़ाने के लिए मित्रता दिवस मनाया जाता है। आज के दिन को दोस्त खास तरीके से मनाते हैं। जो “मित्रता दिवस” के नाम से जाना जाता है।

Friendship-Day-2023


इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब है?

हमारे एशिया खंड में अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख पर यह “मित्रता दिवस” मनाया जाता है। कई सारे देशों में, अगस्त के पहले रविवार को “फ्रेंडशिप डे” मनाते हैं, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे 30 जुलाई को मनाया जाता है। यहा पर हम बात करें फ्रेंडशिप दिन के इतिहास की तो, साल 1958 में पहली बार पराग्वे में इस फ्रैंडशिप दिन को मनाने का प्रस्ताव दिया गया था। उसके बाद में इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए पूरे संयुक्त राष्ट्रने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में घोषित किया गया था। इसके बाद से हर साल 30 जुलाई को कई सारे देशों में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं।

भारत में फ्रेंडशिप डे कब है?

भारत में अगस्त मास के पहले रविवार को “फ्रेंडशिप डे” मनाया जाता है। भारत के अलावा कुछ देशों में जैसे कि मलेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), और बांग्लादेश में भी अगस्त मास के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

फ्रेंडशिप डे का महत्व

यहा पर “फ्रेंडशिप डे” खासतौर पर दोस्तों और उनकी एक दूसरे के प्रति दोस्ती को समर्पित है। यह मित्रता दिवस बताता है कि कैसे एक दोस्त के बिना हमारा जीवन अधूरा रहता है और दोस्त की जगह हमारी जीवन में क्या मायने रखती हैं। जब घनिष्ठ संबंधों की बात आती है, तो दोस्ती सबसे उपर और अब तक की सबसे आनंददायक होती है। वहीं, बात करें इस साल की थीम की, तो “फ्रेंडशिप डे” के लिए थीम “दोस्ती के जरिए मानवीय भावना को साझा करना(Sharing The Human Spirit Through Friendship)” तय की गई है।

Read more: https://takshlifes.com/famous-places-in-gujarat/

फ्रेंडशिप डे पर क्या करें?

यह “फ्रेंडशिप डे” हमारे भारत देश में रविवार को मनाया जाता है। सभी लोगों को रविवार की छुट्टी होने की वजह से लोगो में उत्साह ज्यादातर बढ़ जाता है। तो इस दिन हम अपना समय निकालके अपने दोस्त को मिल सकते है। अपने दोस्त को ग्रीटिंग कार्ड, चॉकलेट और अन्य उपहार भी भेंट में दे सकते है। अन्यथा, उनके साथ बाहर घूमना फिरना डिनर या मूवी देखने भी जा सकते है।

Leave a comment