प्रस्तावना
शिक्षक दिवस बस आ ही चूका है और हम आप उत्साहित छात्रों के लिए टीचर्स डे भाषण लाएं हैं। शिक्षक दिवस पर दिए गए इन लम्बे और छोटे भाषणों का प्रयोग आप अपने स्कूल, कॉलेज, असेंबली, क्लासरूम और टीचर्स डे प्रोग्राम में कर सकते हैं।
शिक्षक दिवस का इतिहास
शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् थे। एक बार उनके छात्रों ने श्रद्धा से उनसे पूछा, क्या वह उन्हें उनके जन्मदिन पर कोई उपहार दे सकते हैं और उनका जन्मदिन मना सकते हैं। इस पर डॉ. राधाकृष्णन ने छात्रों से उपहार लेने से मना कर दिया और कहा कि वे इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मना सकते हैं। लेकिन जब बाद में उनका निधन हुआ तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा।
समाज में शिक्षक का महत्व
एक शिक्षक हमें बिना किसी स्वार्थ के सफलता का रास्ता दिखाता है। शिक्षक एक अच्छे व्यवहार और नैतिक के व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छी तरह से विद्यार्थी को शिक्षित करता है। शिक्षक विद्यार्थी को अकादमी रूप से बेहतरीन बनाते हैं और जीवन में हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में गुरु का महत्व रहा है. भारतीय संस्कृति में गुरु को ‘ गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु ही शंकर है, गुरु ही साक्षात परब्रह्मा है” माना गया है। इसी तरह से हमारे संस्कृति में गुरु को शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग माना गया है।
किस तरह एक शिक्षक न केवल हमारी शैक्षणिक गतिविधियों बल्कि हमारे मूल्यों, आकांक्षाओं और जीवन के दृष्टिकोण को भी आकार देता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम उनके प्रयासों को स्वीकार करें और न केवल आज के दिन बल्कि पूरे साल उनके प्रति सराहना व्यक्त करें।
किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षक उसके भविष्य का निर्माता होता है। वह अपने परिश्रम के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के जीवन को सवार सत्ता है। शिक्षक एक माली की भांति होता है और हम पुष्प की भांति होते हैं, वहीं विद्यालय एक बगीचे के समान होता है। झांसी क्षक अपने परिश्रम के द्वारा उस छात्र रूपी फूल को अपने सानिध्य में बड़ा करता है और हमारे जीवन के प्रत्येक मोड़ पर कोई ना कोई शिक्षक की भूमिका निभाता है। वह चाहे माता-पिता हो या फिर हमें कठिन समय में मार्गदर्शन करने वाला कोई भी व्यक्ति हो सकता है।
शिक्षक दिवस पर भाषण
भारत में, प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह तिथि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रतिष्ठित विद्वान और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की सालगिरह है। शिक्षक दिवस का कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में एक सार्थक परंपरा है, जो सभी शिक्षकों के निःस्वार्थ समर्पण और ज्ञान को धन्यवाद अर्पण करता है।
शिक्षकों का कार्य वास्तव में अनमोल है। वे हमारे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शिक्षा एक शक्तिशाली औजार है जो मानव समाज को प्रगति की ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करती है। शिक्षकों का कार्यक्षेत्र खुद अनन्त है, उनका योगदान सिर्फ कक्षा में ही सीमित नहीं होता, उन्हें छात्रों की उत्पादकता, सामाजिक मूल्यों का निर्माण और उनके व्यक्तित्विक विकास के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
टीचर्स डे का अवसर सभी स्कूलों और कॉलेजों में उत्साह और उत्सव की भावना लाता है, जहां स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों के लिए विशेष शिक्षक दिवस समारोह भाषण सहित विभिन्न कार्यक्रम और उत्सव आयोजित करते हैं। छात्रों को उनकी विशेष समारोह की तैयारियों में सहायता करने के लिए हमने यहां शिक्षक दिवस पर हिंदी में एक छोटा भाषण और एक लंबा भाषण प्रस्तुत किया है। इसके अतिरिक्त, यहाँ हमनें छोटी कक्षा के छात्रों के लिए शिक्षक दिवस पर 10 लाइन के सेट के साथ-साथ भाषण कैसे शुरू करें और कैसे समाप्त करें इत्यादि के टिप्स भी दिए हैं।
शिक्षक दिवस 2024 हाइलाइट्स –
दिवस – शिक्षक दिवस 2024 / Teacher’s Day 2024
कब मनाते हैं? – हर साल, 5 सितंबर
क्यों मनाते हैं? – शिक्षकगणों के सम्मान में
कैसे मनाते हैं? – स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स इस अवसर पर अपने सभी शिक्षकों के सम्मान में भाषण, नृत्य, संगीत, नाटक, कविता, इत्यादि का आयोजन करते हैं।
किसके लिए मनाते हैं? – डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस की सालगिरह पर सभी शिक्षकों के लिए।
शिक्षक दिवस भाषण की शुरुआत कैसे करें ?
भारत में, प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह तिथि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है।
“हमारे सम्मानित शिक्षकों और प्रिय मित्रों को सुप्रभात।”
जैसे ही आप अपना भाषण देते हैं, अपने दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए एक आकर्षक क्वोट, मुहावरा, कहावत इत्यादि लिखने पर विचार करें।
इसके अलावा, शिक्षक दिवस के गहन महत्व और हमारे जीवन में इसकी भूमिका पर जोर दें।
यह दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का सम्मान करने के लिए समर्पित है इसलिए अपने भाषण में इनकी महानता का उल्लेख किया जाना चाहिए।
शिक्षक दिवस के लिए गुरु मंत्र
गुरु स्तुति का गुरु मंत्र –
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
शिक्षक दिवस गुरु मंत्र का हिंदी अर्थ
गुरु ही मनुष्य के जीवन का ब्रह्मा, विष्णु, महेश है क्यूंकि गुरु ही शिष्य के समान कल्याण, बुद्धि-विचार का विकास और अनुशासन, मार्गदर्शन से मानव जीवन को सफल बनाने का पथ दिखाता है। साक्षात परमात्मा ही हमारे उद्धार के लिए गुरु के रूप में प्रकट होते हैं और ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं। अतः मैं ऐसे महान सद्गुरु को प्रणाम करता हूँ।
शिक्षक दिवस भाषण का संक्षिप्त परिचय –
आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकों – मेरे प्रिय मित्रों और सम्मानित अतिथियों को सुप्रभात।
सुप्रभात आदरणीय प्राचार्य, मेरे सभी प्रिय शिक्षकों और मेरे सहपाठियों शिक्षक दिवस कार्यक्रम में आप सभी का हार्दिक स्वागत है!
आज दिन है हमारे हीरो यानि हमारे टीचर्स का। सुप्रभात आदरणीय प्रधानाचार्य, प्रिय शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों।
शिक्षक दिवस के लिए 10 लाइन्स का भाषण –
आदरणीय प्रधानध्यापक, सम्मानित शिक्षकगण , सभी अतिथि, और मेरे प्रिय सहपाठियों
आज के बहुप्रतीक्षित शिक्षक दिवस समारोह में आपका हार्दिक स्वागत है।
हम सभी अपने जीवन की मार्गदर्शक रोशनी, अपने उल्लेखनीय शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।
इस विशेष अवसर पर हम उनके अथक समर्पण और अटूट प्रयासों के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
शिक्षक हमारे मन को और बुद्धि को आकार देते हैं, हमारे सपनों को संवारते हैं और अपने ज्ञान और समझ से हमारे भविष्य को साकार बना देते हैं।
ज्ञान और चरित्र को बढ़ावा देने के प्रति उनका हमारे लिए समर्पण सराहनीय और प्रेरणादायक है।
आइए आज हम आने वाली पीढ़ियों को आकार देने पर हमारे शिक्षकों के अमूल्य प्रभाव का जश्न मनाएं।
हमारे पथ को रोशन करने वाले अविश्वसनीय शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आपके छात्रों के पास प्रशंसा और कृतज्ञता से भरा एक अद्भुत कार्यक्रम है।
एक बार फिर, सभी का हार्दिक स्वागत है, क्योंकि हम आज के कार्यक्रम को यादगार और सार्थक बनाने के लिए एक साथ आए हैं।
धन्यवाद।
शिक्षक दिवस पर क्या बोले?
सुप्रभात, आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, एवं इस सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों व साथियों को शिक्षक दिवस के महान पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षक दिवस के अवसर पर मेरे गुरुओं के लिए मुझे बोलने का मौका मिला इसके लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। शिक्षक दिवस का महत्व प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में खास होता है।
देवियो और सज्जनो, सम्मानित शिक्षक, सम्मानित अतिथि, और प्रिय छात्र…. आज के शिक्षक दिवस समारोह में आपका हार्दिक स्वागत है। हम सभी हमें ज्ञान देने वाले अपने शिक्षकों को के बारे में कुछ बाते करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। साथ ही हम सभी शिक्षकों के योगदान का आभार व्यक्त करने के लिए भी यहां एकत्रित हुए हैं।
शिक्षके बिना जीवन को सरल नहीं बनाया जा सकता है और ना ही जीवन को सही दिशा और दशा दी जा सकती है।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जरूर याद करे
वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे महान शिक्षक होने के साथ एक महान दार्शनिक भी थे। शिक्षा के क्षेत्र से उनका बेहद लगाव था। उन्होंने 40 साल तक शिक्षक का काम किया। वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के पद को भी संभाल चुके हैं। अपने जीवन काल में वे मेधावी छात्र, प्रसिद्ध शिक्षक, लेखक और प्रशासक रह चुके हैं। इतने ऊंचे पदों पर रहने के बावजूद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की सादगी देखने लायक थी।
शिक्षक दिवस पर 10 लाइन
हर साल भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।
विश्व स्तर पर शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।
भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर सन् 1888 को हुआ था।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने ही अपने जन्मदिवस पर ही शिक्षकों का सम्मान करने के लिए शिक्षक दिवस की शुरुआत की थी।
शिक्षक दिवस शिक्षकों के आदर और सम्मान का दिन का है।
इस दिन को सभी छात्र अपने गुरुओं को सम्मान देकर और तोहफे देकर मनाते हैं।
शिक्षक दिवस हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्त्व को बताता है।
शिक्षक ही अपने छात्रों को शिक्षा और ज्ञान देता है।
हमें कभी भी अपने शिक्षक का अपमान या निरादर नहीं करना चाहिए।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
हमारे माता-पिता के बाद एक अच्छी दिशा दिखाने वाले शिक्षक ही होते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अध्यापक का मार्गदर्शन बहुत जरुरी है। इस साल 5 सितम्बर को 60वां शिक्षक दिवस मनाया जायेगा। भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितम्बर 1962 से हुई थी। साथ ही हमारे देश में दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हम इस आर्टिकल पर शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश हिंदी में (teacher’s day wishes in hindi) देने वाले हैं।
शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
रोशनी बनकर आए जो हमारी ज़िंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!!
क्या दूं गुरु दक्षिणा?
मन ही मन ये सोचूं!
चुका न सकूं कर्ज़ आपका!
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं!!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
शिक्षक दिवस के बारे में संदर्भ
यदि भारत के संदर्भ में देखा जाए तो शिक्षकों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी प्रकार विश्व शिक्षक दिवस के माध्यम से 5 अक्टूबर को दुनियाभर के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
इस शिक्षक दिवस पर, मैं शिक्षकों के समर्पण, संघर्ष और निष्ठा को सलाम करता हूँ। हमें हमारे शिक्षकों के योगदान की महत्वता समझनी चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए। हम सबको अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए और उनके प्रयासों का सम्मान करना चाहिए ताकि हमारा समाज सदैव शिक्षा के आदर्श को प्राप्त कर सके।
2 thoughts on “5 September teacher’s Day Speech 2024 | शिक्षक दिवस समारोह पे भाषण”